नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- यह भी पढ़ें- यूपी में इंस्पेक्टर ने तीन करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जुटाई, भ्रष्टाचार का केस इसी तरह हरचंदपुर विकास खंड की छिबलामऊ केंद्र पर चयनित हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्री कल्पना का चयन विधवा के स्थान पर किया गया। जबकि चयन के समय वह विधवा नहीं थी। डलमऊ विकास खंड के कुंडवल आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम पर चयनित की गयी आस्था गलत बीपीएल आय प्रमाण पत्र का उपयोग किया जबकि उनका प्रमाण पत्र पूर्व में ही निरस्त किया जा चुका था। सलोन विकास खंड के केमूपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनाती पाने वाली आंगनबाडी कार्यकत्री आरती ने भी गलत बीपीएल श्रेणी के आय प्रमाण पत्र का, आशिकाबाद आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात की गई आरती , राही विकास खंड के लोधवारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या तीन में चयनित की गई शुभा बाजपेयी ने गलत बीपीएल श्रेणी के आय प्रमाण पत्र के आधार ...