नई दिल्ली, अगस्त 5 -- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। काकोरी के मोहान रोड पर दौली खेड़ा मोड़ के पास अस्पताल में भर्ती पत्नी को देखकर घर लौट रहे बाइक सवार पति और पुत्र को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। सड़के हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मौत की खबर पता चलने पर परिवार कोहराम मच गया है। उन्नाव के माखी हमीरपुर निवासी गौतम रावत के मुताबिक, मां सियादुलारी का लखनऊ के केजीएमयू में इलाज चल रहा है। मां वहीं भर्ती थीं। सोमवार को पिता किसान धर्मपाल रावत (46) और भाई गोविंद रावत (26) मां को देखने केजीएमयू गए थे। देर रात अस्पताल से बाइक से दोनों लोग घर लौट रहे थे। तभी काकोरी के मोहान रोड़ पर दौली खेड़ा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार वाहन ने बा...