नई दिल्ली, जून 12 -- उत्तर प्रदेश एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPESSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 107 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया था। इन पदों के आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 12 जून को खत्म हो रही थी। मगर कमीशन ने आवेदन की आखिरी डेट बढ़ा दी है। अब इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 21 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती बी.एड., मास्टर्स डिग्री, एम.फिल. या पीएच.डी योग्यताधारी उम्मीदवारों के लिए है। इन पदों के लिए http://upessc.up.gov.in पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है।कौन कर सकता है आवेदन? इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बीएड कोर्स के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे। उम्र सीमा अधिकतम 62 वर्ष रखी गई है, जिसमें नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी...