नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- यूपी के अवध क्षेत्र के आठ जिलों से 15 लोगों का चयन यूपीएससी में हुआ है। सुलतानपुर जिले से पांच, रायबरेली से तीन और गोण्डा और अयोध्या से दो-दो लोग चयनित हुए हैं। गोण्डा की रहने वाली ट्रेनी आईपीएस मुस्कान श्रीवास्तव की यूपीएससी परीक्षा में 36वीं रैंक मिली है। पिछली बार मुस्कान को 98वीं रैंक मिली थी। अमेठी में जगदीशपुर क्षेत्र के कचनाव निवासी अंकुर त्रिपाठी को 50 रैंक मिली है। वहीं श्रावस्ती के उत्कर्ष पाठक ने 88 वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। सीतापुर में महोली के कैमहरा गांव के रहने वाले किसान के बेटे मयंक बाजपेई ने 149वीं रैंक पाई है। गोंडा के नवनीत मिश्रा को भी यूपीएससी में 436वीं मिली है। सुलतानपुर जिले से पांच लोग चयनित हुए हैं। यहां अखण्डनगर ब्लॉक के हरपुर गांव के शुभम मिश्रा को 333वीं रैंक, इसी ब्लॉक के ...