लखनऊ, सितम्बर 24 -- -सरकारी व निजी अस्पतालों में विशेष डेस्क बनाकर दी जाएगी टीकाकरण की जानकारी -अंतर्राष्ट्रीय रैबीज दिवस पर 28 से चलेगा कुत्तों के टीकाकरण व बंध्याकरण का अभियान -स्वास्थ्य विभाग के साथ पशुपालन पंचायतीराज, नगर विकास विभाग अभियान में शामिल लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश में रैबीज की रोकथाम के लिए खास मुहिम चलेगी। इसके लिए अभियान चलाकर पालतू व आवारा कुत्तों का टीकाकरण कराया जाएगा। यह मुहिम अंतर्राष्ट्रीय रैबीज दिवस के अवसर पर 28 सितंबर से चलेगी। सप्ताहभर तक कुत्तों के टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस मुहिम में स्वास्थ्य विभाग के साथ पशुपालन, पंचायतीराज और नगर विकास विभाग भी शामिल किए गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय रैबीज दिवस की थीम इस बार नाउ: यू, मी, कम्यूनिटी रखी गई है। रैबीज दिवस के साथ इस बार रैबीज सप्ताह मनाए जाने का ...