लखनऊ, अक्टूबर 29 -- यूपी सरकार युवाओं के कौशल विकास, आत्मनिर्भरता और स्थानीय रोजगार सृजन के लिए ठोस पहल कर रही है। इन प्रयासों से वोकल फॉर लोकल और स्किल इंडिया मिशन को राज्य स्तर पर नई गति मिल रही है। यूपी में अब हर 21 तारीख को रोजगार मेला लगाए जाने की तैयारी है। दरअसल, मंगलवार को प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ के अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था लक्ष्य की दिशा में किए जा रहे कार्यों और कौशल विकास कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि आईटीआई से पासआउट छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा अपन...