नई दिल्ली, फरवरी 28 -- यूपी में फर्जी स्टांप की जांच का दायरा बढ़ गया है। स्टांप और निबंधन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के आदेश पर अब पूरे प्रदेश में स्टांप घोटाले की जांच का आदेश दिया गया है। अब हर जिले से वर्तमान वित्तीय वर्ष के कम से कम पांच दस्तावेज लेखकों और कर चोरी के मामलों का रिपोर्ट तलब की गई है। सभी जिलों के डीएम, एडीएम और एआईजी को आदेश जारी हुआ है। स्टांप और निबंधन मंत्री ने फर्जी स्टांप मामले में प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर शातिर गिरोह द्वारा विभिन्न जिलों में सुनियोजित ढंग से स्टांप चोरी कर राजस्व को बड़ी क्षति पहुंचाने की आशंका जताई थी। उन्होंने यह भी कहा कि स्टांप चोरी के प्रकरणों में कतिपय दस्तावेज लेखक और विधि व्यवसायी के भी शामिल होने की शिकायतें हो रही हैं। मंत्री ने कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है। ऐसे में स्टांप चोरी से संबं...