विशेष संवाददाता, मई 25 -- बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा भतीजे आकाश आनंद को मुख्य राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में नए सिरे से टीम बनाने का काम शुरू हो गया है। यह टीम आकाश के हिसाब से बनाई जा रही है और इसमें काम न करने वाले मंडल प्रभारियों को हटाकर उनके स्थान पर युवा नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। प्रदेश में पार्टी को नए सिरे से मजबूत बनाने के लिए अगले छह महीने सदस्यता का विशेष अभियान चलाने का प्लान है।हर मंडल में दो टीम बसपा सुप्रीमो ने विधानसभा चुनाव 2027 को देखते हुए संगठन को नए सिरे से खड़ा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए विधानसभा और बूथवार संगठन को मजबूत किया जा रहा है। सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके लिए छह माह का विशेष अभियान चलाया जाना है। मायावती ने लखनऊ में बैठक के दौरान संगठन विस्त...