नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- UP Police Encounter: यूपी में अपराधियों की मुसीबत बहुत बढ़ गई है। पुलिस के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब यूपी के किसी न किसी जिले में एनकाउंटर न हो रहा हो। पिछले 24 घंटे में ही तीन जिलों प्रयागराज, हापुड़ और देवरिया में पुलिस ने अपराधियों से मोर्चा लिया है। तीनों एनकाउंटर में पुलिस की गोली से घायल होने के बाद अपराधी पकड़े गए हैं। सबसे पहले बात प्रयागराज की। यहां थरवई इलाके में पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया। पकड़े गए बदमाश का नाम मोनू पाल है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बदमाश के पास से चोरी के 24 मोबाइल फोन और एक बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी के साथ अवैध हथियार भी बरा...