मुरादाबाद, जुलाई 22 -- यूपी के मुरादाबाद मंडल में ड्रोन को लेकर अफवाहें और डर लगातार फैलता जा रहा है। सोमवार रात मंडल के अलग-अलग जिलों में लोगों ने आसमान में उड़ते संदिग्ध ड्रोन देखने का दावा किया। अमरोहा में दहशत में लोगों ने निर्दोष को चोर समझकर पीट दिया तो वहीं रामपुर में पुलिस ने युवकों को पकड़कर पूछताछ की। हालांकि बाद में उनको छोड़ दिया गया। सबसे अहम यह कि कई इलाकों में अब भी ग्रामीण रतजगा कर पहरा दे रहे हैं, जिससे तनाव का माहौल बना हुआ है। रामपुर में ड्रोन की अफवाहों का असर भले कुछ कम दिखा, लेकिन सतर्कता बरकरार रही। टांडा में दुकान के बाहर एक ड्रोन गिरा, जिस पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में सामने आया कि दोनों युवक सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं और इसे मुरादाबाद की बुधबाजार से ख...