लखनऊ विशेष संवाददाता, दिसम्बर 25 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में 2017 के पहले और अब के उत्तर प्रदेश के विकास की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यूपी का 5वां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (जेवर) जो भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, अगले महीने से संचालित होने जा रहा है। यह प्रदेश के विकास का प्रतीक है। 2017 से पहले प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या केवल चार थी, जिनमें से दो पूरी तरह संचालित थे और दो आंशिक। अब 16 एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में महज डेढ़ एक्सप्रेस-वे थे, जबकि अब प्रदेश में 22 एक्सप्रेस-वे हैं। आजादी के समय देश की अर्थव्यवस्था में यूपी की हिस्सेदारी लगभग 14% थी, लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की नीतियों ने इसे घटाकर 8 प्रतिशत से भी कम कर दिया था। पिछले...