अयोध्या, जून 21 -- सोहावल। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को समाजवादी पार्टी की पीडीए सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सपा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर रहे। अध्यक्षता बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव और संचालन जय प्रकाश यादव ने किया। कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय हों और वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़ने का काम प्राथमिकता से करें। मुख्य वक्ता हाजी फिरोज खान ने कहा कि अगली सरकार सपा की बनेगी। सभी को एकजुट रहने तथा अपने हक के लिए संघर्ष करने की अपील की। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक यादव और पूर्व चेयरमैन जुग्गी लाल यादव समेत कई वरिष्ठ नेता वरिष्ठ अधि...