विशेष संवाददाता, दिसम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश के सभी थानों में मिशन शक्ति केन्द्रों की स्थापना होने के बाद महिला अपराध में कमी दिखी है। बलात्कार के मामलों में 34 तो बच्चियों के अपहरण में 17 प्रतिशत की कमी आई। दहेज हत्या के मामले 13 प्रतिशत कम हुए। इसमें सबसे अधिक 80 प्रतिशत की कमी बलरामपुर जिले में आई। घरेलू हिंसा में भी करीब 10 प्रतिशत की कमी आई। यह आंकड़ा शुक्रवार को डीजीपी राजीव कृष्ण की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुई समीक्षा बैठक में सामने आया। डीजीपी ने सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क के बाद मिशन शक्ति केन्द्रों की सफलता पर पुलिस कर्मियों की सराहना भी की। साथ ही उन्होंने कई निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक में मिशन शक्ति केन्द्र स्थापित होने से तीन महीने पहले यानी 16 जून से 15 सितम्बर के बीच और केन्द्र बनने के बाद तीन महीने बाद यानी 16 सित...