सहारनपुर, अक्टूबर 12 -- सहारनपुर। जिले की प्रतिभाशाली क्रिकेटर भावना तोमर को उत्तर प्रदेश महिला रणजी ट्रॉफी टीम का कोच नियुक्त किया गया है। वहीं निशु चौधरी और वर्णिका चौधरी का चयन टीम में खिलाड़ी के रूप में हुआ है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ़ उर रहमान ने बताया कि भावना तोमर पूर्व में इंडिया-ए और रणजी टीम की खिलाड़ी रह चुकी हैं और अब उन्हें सीनियर महिला टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निशु और वर्निका ने हाल ही में अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था। खेलप्रेमियों ने हर्ष जताते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें जिले की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...