पवन दीक्षित, नवम्बर 28 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में उत्तर प्रदेश के नए अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो गई है। पार्टी ने बुधवार को ही 14 और ज़िला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है। यूपी में नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन लंबे समय से लंबित है। 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों और 2026 के पंचायत चुनावों से पहले इस मोर्चे पर चर्चा तेज़ हो गई है। वहीं पार्टी समाजवादी पार्टी के पीडीए फॉर्मूले का मुकाबला करने के लिए विभिन्न कारकों पर विचार कर रही है और जातिगत समीकरण को बेहतर बना रही है। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त हो गया है। इस पद के लिए वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नाम चर्चा में हैं, जिनमें राज्य के दो उप-मुख्यमंत्रियों में से एक का नाम भी शामिल है। हालांकि प्रमुख दावेदारों के पास संगठनात्मक ...