उरई, नवम्बर 30 -- उरई। यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा के 60 एग्जाम सेंटर की ऑनलाइन सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने जारी कर दी है। इसके बाद एग्जाम सेंटर में छात्रों अभिभावकों और प्रधानाचार्य की 4 दिसंबर तक आपत्तियों के आने के बाद उनका डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाकर 11 दिसंबर तक निस्तारण किया जाएगा। 18 फरवरी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। हर साल परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन निर्धारण माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा किया जाता है। वहीं परिषद द्वारा जिले के 60 विद्यालयों को ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन सूची जारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के जनपद के ...