अयोध्या, अगस्त 4 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2026 में होने वाली हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए जनपद में 12 विद्यालयों को व्यक्तिगत परीक्षा फार्म अग्रसारण का केन्द्र बनाया गया है। इन राजकीय विद्यालयों को व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र को अग्रसारित करने के लिए विशेष निर्देश दिये गए हैं। हाई स्कूल के 500 छात्र/छात्रा एवं इण्टरमीडिएट के 700 छात्र/छात्रा कुल 1200 तक अधिकतम फार्म ही अग्रसारण किया जा सकेंगे। डीआईओएस डॉ.पवन कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद के राजकीय तुलसी बालिका इंटर कालेज में केवल कारागार के बंदियों के आवेदन अग्रसारित होंगे। इसके अलावा राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में हाईस्कूल व्यक्तिगत बालक, राजकीय इंटर कालेज टकसरा हाईस्कूल मिश्रित, राजकीय बालिका इंटर कालेज हाईस्कूल व इंटर बालिका, ...