शामली, फरवरी 27 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा में मंगलवार हाईस्कूल के मुख्य विषय गणित प्रश्नपत्र की परीक्षा को लेकर सचल दल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी तरह से सक्रिय रहे। किसी भी परीक्षाकेंद्रों पर नकल का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया। द्वितीय पॉली में इंटर गृह परीक्षा आयोजित की गई। दोनों ही पालियों में 503 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा हुई, जिसमें पंजीकृत 9634 छात्र-छात्राओं में से 9180 ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 454 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में ही इंटर की कम्प्यूटर व एकाउंटेसी के पंजीकृत 149 में से 142 ने भाग लिया, जबकि 7 ने परीक्षा छोडी है। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए सचल दल लगातार भ्रमणशील रहे और कडी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परी...