प्रयागराज, अगस्त 9 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में पंजीकृत तकरीबन सवा दो लाख अधिवक्ताओं के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन शुरू कर दिया है। जिनके शैक्षिक अभिलेख जमा हैं, उनका सत्यापन तेजी से किया जा रहा है। वर्ष 1984 या उससे पहले के करीब 47 हजार प्रमाणपत्रों का सत्यापन मुख्यालय में मौजूद टेबुलेशन रजिस्टर (टीआर) से हो रहा है। 1984 के बाद के हाईस्कूल व इंटर के अंकपत्र-प्रमाणपत्र प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ के क्षेत्रीय कार्यालयों में जांचे जाएंगे। वहीं, 2002 के बाद के करीब 59 हजार प्रमाणपत्र ऑनलाइन रिकॉर्ड में होने के कारण, इन्हें ऑनलाइन सत्यापन के लिए भेज दिया गया है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि सत्यापन कार्य के लिए विशेष टीम बनाई गई है और उपसचिव को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। अभी ...