हापुड़, अप्रैल 26 -- रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज तगासराय हापुड़ की छात्राओं ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बाजामारी। कक्षा दस की 137 छात्राएं और कक्षा 12 की 126 छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सम्मलित हुई। विद्यालय का कक्षा दस मं रिजल्ट 92 प्रतिशत और कक्षा 12 की 98 प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्या सिम्पी वर्मा ने बताया कि कक्षा 12 में शिफा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा दस में समरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार त्यागी, प्रबंधक हरीराज सिंह त्यागी, मंत्री अनूप गर्ग ने बताया कि शिक्षा सफलता की नींव होती है। सीमा, शिवानी श्रीवास्तव, रचना, वैशाली आर्य, पूनम रानी, सुनीता रानी, रेखा रानी, नीतू त्यागी, विजय लक्ष्मी, पूनम त्यागी, मुक्ता सिंह, कंचन सिंह, शैली शर्मा का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दु...