झांसी, अप्रैल 26 -- झांसी, संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का परिणाम घोषित शुक्रवार को हो गया। हाईस्कूल में टॉप संजीव ने किया तो वहीं इंटर में नैंसी ने भी पहले स्थान पर कब्जा रखा। 12वीं में एसकेबीवीएम गुरसरांय के आदित्य यादव व आरएसजेएसवीवीएम सदर बाजार के नैंसी यादव 90.60 फीसदी अंक के साथ जिला टॉप किया है। वहीं, 10वीं में ककरबई के एसबीएसएन के संजीव कुमार 95.67 फीसदी अंकों के साथ जिले में अव्वल रहे हैं। आज शुक्रवार को आए परिणाम में बच्चे खुशी से झूमते नजर आए। बीते 24 फरवरी से 12 मार्च तक जनपद के 67 केंद्रों का यूपी बोर्ड की परीक्षा कराई गई थी। जिसके आए रिजल्ट में 10वीं में 89.97 फीसदी , 12वीं में 82.89 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। प्रदेश में झांसी की हाईस्कूल में 42वीं और इंटरमीडिएट में 34वीं रैंक आई है। झांसी में हाईस्कूल में...