लखीमपुरखीरी, मई 12 -- लखीमपुर संवाददाता। 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट जारी होने के बाद अब छात्र-छात्राओं को अपनी नई तकनीक वाली हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट का इंतज़ार है। उम्मीद की जा रही है कि एक से दो सप्ताह के भीतर जिले में मार्कशीट पहुंच जाएगी। जिसके बाद सभी विद्यालयों में बोर्ड की मार्कशीटें वितरित होगी। बताया जा रहा है कि इस बार छात्रों को जो मार्कशीट मिलने जा रही है वह सिर्फ डिज़ाइन में ही नहीं बल्कि टिकाऊपन और सुरक्षा में भी पहले से काफी बेहतर होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार बोर्ड परीक्षा के बाद मिलने वाली मार्कशीट में बड़ा बदलाव किया है। छात्रों को इस बार ए-फोर साइज की विशेष सामग्री से बनी टिकाऊ मार्कशीट मिलेगी, जो पानी, धूप और छांव के प्रभाव से सुरक्षित रहेगी। यह नई मार्कशीट न केवल फटने या भीगने से बचेगी, बल्कि इसके ...