गाज़ियाबाद, जुलाई 12 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित महर्षि दयानंद विद्यापीठ में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में जिला टॉप करने वाले और अव्वल स्थान लाने वाले करीब 25 होनहार विद्यार्थियों को नगद राशि एवं लेपटॉप देकर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ छात्राओं के स्वागत गीत एवं प्रेरक गीत से हुआ। प्रधानाचार्या ने बताया कि गाजियाबाद की कक्षा 12वीं की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यापीठ के आठ तथा अन्य विद्यालयों के 11 और कक्षा 10के होनहारों में शामिल विद्यापीठ के छह मेधावियों को कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील गर्ग ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया। अर्थशास्त्री अमि मिश्रा की तरफ से 12वीं की काजल नेगी को एसएन मिश्रा स्मृति सम्मान, 10वीं के अनस खान को श्री एसएस पांडे स्मृ...