बुलंदशहर, मई 3 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर के परिणाम में फिसड्डी रहने वाले स्कूलों पर निदेशक ने नाराजगी व्यक्त की है। राजकीय व एडेड स्कूलों का परिणाम कैसा रहा है और कितने प्रतिशत है इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। निदेशक ने डीआईओएस को आदेश देकर वर्ष परिणाम की समीक्षा करने निर्देश दिए हैं। हाईस्कूल व इंटर के मुख्य विषयों में छात्रों के अंक कितने कम आए हैं इसके लिए भी स्कूल रिपोर्ट तैयार कर रिपोर्ट देंगे। स्कूलों में शिक्षक छात्रों से संवाद करेंगे और इसमें मेधावियों को शामिल किया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जिले की बात करें तो दसवीं का परिणाम 89.43 तो इंटर का 86.13 फीसदी रहा है। परिणाम के आंकड़ों पर गौर की जाए तो जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा।...