रायबरेली, मई 2 -- अमावां, संवाददाता। जीवन में परिश्रम से कठिन से कठिन लक्ष्य सरलता से प्राप्त कर सकते हैं। यह विचार राजकीय इंटर कॉलेज जमालपुर करौंदी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने व्यक्त किये। यहां के सात छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र-छात्राओं को इसके लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी नागेंद्र सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को शील्ड व ट्राफी भेंट कर उत्साहवर्धन किया। प्रिंसिपल डॉ. गंगा प्रसाद ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा शिक्षा क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ मानवीय जीवन में भी हमें अच्छा नागरिक बने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर शेख मंसूर, डॉ अमित कुमार, पुष्पा देवी, सरिता यादव,...