शामली, दिसम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आगामी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित 33 परीक्षाकेंदों में से जनपदीय समिति द्वारा आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षाकेंद्रों को अंतिम रूप दे दिया है। इनमें आठ प्रस्तावित परीक्षाकेंद्रों को हटा दिया गया है जबकि छह नए परीक्षाकेंद्र जोड़े गए है। इस तरह से 33 के स्थान पर 31 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिविनि द्वारा परीक्षा केंद्रों की सूची यूपी बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। जिले में हाईस्कूल एवं इंटर में 23175 परीक्षार्थी पंजीकृत है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। जनपद में इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 12382 व इंटरमीडिएट में 10853 परीक्षार्थी पंजीकृत है। यूपी बोर्ड ने 33 प्रस्त...