मेरठ, जुलाई 16 -- यूपी बोर्ड वर्ष 2026 के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होने वाले संस्थागत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र भरने का पूरा कार्यक्रम जारी करदिया है। परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in, पर ऑनलाइन अपलोड करने की समय सारणी स्कूल देख सकते हैं। इसमें कक्षा 10 व 12वीं में प्रवेश लेने व परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2025 तक, परीक्षा शुल्क को एक मुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, छात्रों के शैक्षिक विवरण को वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलपेड करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त रात्रि 12.00 बजे तक और 10 अगस्त के बाद 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क लिया जाएगा, जिसकी तिथि 16 अगस्त तक, विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना व छात्र-छात्राओं के शैक्षिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम ...