अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची बोर्ड की ओर से जारी कर दी गई है। जिले में 68 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 28583 एवं इंटरमीडिएट के 24694 समेत कुल 51277 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए शासन स्तर से लेकर स्कूल स्तर तक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पिछले वर्ष हुई परीक्षा में जिले में कुल 71 केंद्र बनाए गए थे वहीं इस बार 68 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा होगी। शासन की ओर से जिले में 68 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिनकी सूची जारी कर दी गई है। सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। डीआईओएस डॉ.प्रवेश कुमार ने इसकी पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...