लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- लखीमपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने प्रक्रिया तेज कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के स्तर से केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और शासन के निर्देशों के क्रम में संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार की जा रही है। जिनमें 14 राजकीय, 44 सहायता प्राप्त एवं 70 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। जिले में विभिन्न विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार जिले में तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में गठित 4 सदस्यीय समिति के सत्यापन के बाद ऑनलाइन माध्यम से 128 परिक्षा केन्द्र प्रस्तावित किए गए है। जिनमें राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। सभी संबंधित विद्यालय...