लखनऊ, मार्च 1 -- -दोनों पालियों में 2617 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा लखनऊ, कार्यालय संवाददाता यूपी बोर्ड की परीक्षा में शनिवार को गणित विषय के प्रश्न पत्र में आसान सवाल पूछे गए। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी बहुत खुश थे। छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रश्न पत्र में पूछे गए सवाल औसत थे। जिसने सभी चैप्टर पढ़े हैं उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। 20 बहुविकल्पीय प्रश्न बीते वर्ष के मुकाबले इस बार सरल थे। कई सवाल फॉर्मूले पर आधारित थे। प्रश्न पत्र के दोनों सेक्शन में बीजगणित,ट्रिगनामिट्री, ज्यामिती, मेंशुरेशन, निर्देशांक ज्यामिती व संख्या पद्धति से जुड़े सवाल आसान पूछे गए। 2617 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को दोनों पालियों में 46346 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 2617 परीक्षार्थियों ने परीक्षा न...