नई दिल्ली, मार्च 12 -- यूपी के आजमगढ़ में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरफोरा बिलारी स्थित प्रियंका इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल अलीगढ़ में तैनात बीएसए राकेश प्रताप सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह के नाम पर है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्रियंका सिंह इंटर कॉलेज नरफोरा बिलारी में मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। इस दौरान बाह्य केंद्र व्यवस्थापक राजेश राय और स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार जांच कर रहे थे। परीक्षार्थी नकल करते पाए गए। जबकि इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ पाठक विद्यालय में मौजूद थे। आरोप है कि कुछ कॉपियां दूसरे कमरे में भी लिखी जा रही थीं। राजेश राय और अवधेश कुमार ...