गोरखपुर, फरवरी 29 -- गोरखपुर।जिले के सभी 206 केंद्रों पर गुरुवार को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की दोनों पालियों में 5228 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत केद्रों पर वाह्य व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। प्रथम पाली विज्ञान में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 74886 थे, जिसमें 70925 उपस्थित तथा 3961 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट लेखाशास्त्र में कुल 1911 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमे 42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली हाई स्कूल कृषि विज्ञान में कुल 446 परीक्षार्थी पंजीकृत, जिसमें 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट जीवविज्ञान में 25881 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 1205 अनुपस्थित रहे, गणित विषय में 12924 परीक्षार्थी पंजीकृत, जिसमें 536 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। जनपदीय कंट्रोल रूम द्वारा सभी...