फिरोजाबाद, मार्च 5 -- मंगलवार को प्रथम पाली में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की विज्ञान एवं इंटरमीडिएट के लेखाशास्त्र और दूसरी पाली में हाईस्कूल की कृषि एवं इंटरमीडिएट की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिनमें 4153 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह 107 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई। आंतरिक सचल दस्तों ने तलाशी लेने के बाद प्रवेश दिया। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर केंद्रों की गतिविधियां देखी। आगरा डायट प्राचार्या एवं जिले की पर्यवेक्षक डॉ. पुष्पा सिंह के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...