सोनभद्र, फरवरी 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में शुक्रवार को यूपी बोर्ड की पहली पाली में इंटरमीडिएट की गृह विज्ञान, वाणिज्य व दूसरी पाली में हाईस्कूल की संगीत गायन की परीक्षा हुई। दोनों पालियों को मिलाकर 280 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जांच के बाद ही केंद्रों के अंदर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। नकल विहिन परीक्षा को लेकर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही सचल दस्ता टीम केंद्रों का भ्रमण करती रही। जनपद में दोनों पालियों में हुई यूपी बोर्ड परीक्षाएं हुई। दोनों पालियों की परीक्षा में 4990 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 4710 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जबकि 280 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट की पहली पाली में परीक्षा सुबह 8.15 बजे से 11.45 बजे तक हुई। जिसमें गृह विज्ञान में पं...