भदोही, मार्च 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के कुल 31238 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग की। जबकि दोनों पालियों में कुल 2097 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा से किनारा कर ली। जिले में कुल 94 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है। दोनों पाली की परीक्षा में कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। नकल विहीन परीक्षा कराने को तीन जोनल और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि जिले में कुल 94 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा चल रही है। दोनों पालियों में हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के कुल 31238 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग की। वहीं, 2097 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से काट कर लिया। पहली पाली हाईस्कूल संस्कृत विषय में कुल 11459 विद्यार्थी पंजीकृत थे...