सोनभद्र, मार्च 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। पहली पाली में गणित का पेपर होने के चलते परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी चौकसी बरती गई थी। दोनों पालियों को मिलाकर 1823 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उधर परीक्षा को नकलविहिन संपन्न कराने के लिए पर्यवेक्षक ने पांच केंद्रों का निरीक्षण का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जांच के बाद ही केंद्रों के अंदर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहली पाली में हाईस्कूल की गणित इंटर में फल एवं खाद्य संरक्षण एवं दूसरी पाली में हाईस्कूल की कामर्स एवं आटो मोबाइल्स व इंटर इंटर की नागरिक शास्त्र की परीक्षा हुई। दोनों पालियों की परीक्षा में 22767 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 20944 छात्...