फिरोजाबाद, फरवरी 26 -- मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा देने के बाद केंद्र से बाहर आए परीक्षार्थियों का कहना था कि तैयारी के अनुरूप प्रश्नपत्र आया था। जिससे निर्धारित समय में हल कर दिया। सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए। गेट पर तैनात कर्मचारियों ने बारी-बारी से तलाशी लेने के बाद उन्हें प्रवेश दिया। प्रवेश पत्र, स्कूल का पहचान पत्र के अलावा और कोई सामान अंदर नहीं ले जाने दिया। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में 435 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से छह अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...