अयोध्या, दिसम्बर 4 -- गलत विवरण बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करने के लिए उत्तरदायी मानी जाएंगे प्रधानाचार्य अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। केन्द्र व्यवस्थापकों, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों, प्रयोगात्मक परीक्षकों, कक्ष निरीक्षकों तथा मूल्यांकन परीक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए जनपद अयोध्या के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से उनके विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों का अद्यतन विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिये गए हैं। परिषद की ओर से यह भी निर्देशित किया गया है कि शिक्षकों के विवरणों की एक बार पुनः पूर्ण सतर्कता एवं गहनता से जांच कर ली जाए। विशेष रूप से शिक्षकों का नाम, पदनाम, जन्मतिथि, नियु...