रामपुर, फरवरी 19 -- रामपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए के सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा के दौरान केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा परीक्षा में तैनात होने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों का पहचान कार्ड बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान मोबाइल को लेकर काफी सख्‍ती बरती जाएगी। परीक्षा में डयूटी करने वाले शिक्षकों को लेकर भी नियम बनाया गया है । बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों का परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित किया जाएगा। शिक्षक ह...