झांसी, मार्च 5 -- झांसी,संवाददाता मंगलवार को दो पालियों में हुई परीक्षा में सुबह की पाली में अधिक बच्चों ने परीक्षा छोड़ी। जनपद के अधिकांश परीक्षा केन्द्रों पर चेकिंग दल घूमते रहे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी परीक्षा में बैठे छात्र छात्राओं को देखा। हाईस्कूल में छात्र छात्राओं को विज्ञान और कृषि की परीक्षा देनी थी। सुबह की पाली में विज्ञान की परीक्षा थी। जिसमें 22148 छात्र पंजीकृत थे। इसमें से परीक्षा देने के लिए 20173 छात्र पहुंचे। जबकि 1435 बच्चे परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। शाम की पाली में कृषि की परीक्षा में 77 बच्चे ही पंजीकृत थे। इसमें 65 ने परीक्षा दी और 12 ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों विषयों के प्राईवेट परीक्षार्थी भी 24 परीक्षा देने के लिए केन्द्रों तक नहीं पहुंचे। इधर इंटरमीडिएट में लेखाशास्त्र और अर्थशास्त्र की परीक्षा थी। प्रथम पाली...