नई दिल्ली, मार्च 4 -- एटा से सपा सांसद देवेश शाक्य के बिधूना के भटौरा स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में सोमवार को यूपी बोर्ड के गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा में नकल पकड़ी गई। कॉलेज का एक लिपिक 12वीं के छात्र को रजिस्टर से नकल करा रहा था। सूचना पर पहुंचीं एसडीएम ने प्रबंधक देवेश शाक्य, उनकी बहन प्रधानाचार्य अंचल शाक्य और कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा एसडीएम से अभद्रता करते हुए परीक्षा में बाधा पहुंचाने की कोशिश में स्कूल के अन्य स्टाफ पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। अंचल शाक्य और कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को पहली पाली में इंटरमीडिएट का बायोलॉजी और गणित का पेपर था। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीएम गरिमा सोनकिया सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में मौजूद थीं। उन्हें सूचना मिली कि क...