मुख्‍य संवाददाता, फरवरी 26 -- UP Board Exam: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने के बावजूद छात्र-छात्राओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होगी। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को मंगलवार को इस संबंध में स्पष्टीकरण भेजा है। लिखा है कि बोर्ड परीक्षाओं को शुचितापूर्ण और नकलविहीन कराने के लिए शासन दृढ़संकल्पित है तथा सार्वजनिक परीक्षाओं को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले दोषियों के विरूद्ध निर्णायक एवं कठोर कार्यवाही के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 2024 को 15 जुलाई 2024 से लागू किया गया है। इस संबंध बोर्ड की 17 जनवरी 2025 की विज्ञप्ति एवं 10 फरवरी के आदेश से यह स्पष्ट किया गया है कि इस अधिनियम के अनुशास्ति या दंड ...