मऊ, फरवरी 25 -- मऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान दो साल्वर समेत चार अभियुक्तों को नकल के आरोप में मधुबन थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन सुबह की पाली में हिन्दी की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान जनता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज दुबारी मधुबन में परीक्षा चल रही थी। कक्ष निरीक्षक बद्री विशाल पाण्डेय और विकास चेकिंग कर रहे थे। परीक्षार्थियों के आधार कार्ड मिलान के दौरान दो संदिग्ध परीक्षार्थियों को शक होने पर पूछताछ किया। पूछताछ में पता चला कि वे दोनों साल्वर है, दूसरे परीक्षार्थी के नाम पर परीक्षा देने के लिए आए थे। जांच के दौरान पता चला कि अभिनव यादव के नाम पर साल्वर दुर्गेश कुमार निवासी ग्राम धर्मपुर विनटोलिया मधुबन परीक्षा देने के लिए आया था। वहीं मिथिलेश चौहा...