एटा, फरवरी 25 -- बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही कक्ष निरीक्षक बनाए गये शिक्षक, शिक्षामित्रों की मनमानी सामने आ गई। कक्ष निरीक्षक बनने के बाद ड्यूटी पर न पहुंचने से केन्द्रों पर एक-एक कक्ष निरीक्षक के सहारे परीक्षा संपन्न कराई गई। मंगलवार को अलीगंज, मारहरा एवं गहराना विद्यालय ने डीआईओएस कार्यलय में इस आशय की सूचना दी है। मंगलवार को डीआईओएस कार्यालय पर मौजूद मारहरा क्षेत्र के श्रीमती देवी इंटर कालेज के शिक्षक ने बताया कि पहली बोर्ड परीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग के 15 कक्ष निरीक्षक की केन्द्र पर ड्यूटी लगायी गई। इसमें से 8 कक्ष निरीक्षक केन्द्र पहुंचे। कम कक्ष निरीक्षक होने पर केन्द्र में बोर्ड परीक्षा को एक-एक कक्ष निरीक्षक के सहारे संपन्न कराया गया। इस बारे में जब संबंधित एबीएसए को अवगत कराया गया। उन्होंने कह दिया वह क्या करें बोर्ड ड्यूटी ...