हापुड़, मई 15 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला और तहसील स्तर पर नाम रोशन करने वाले स्टूडेंट्स के साथ ही उनके अभिभावकों को सम्मानित करते हुए पटका पहनाकर मोमेंटो दिए गए। आरएसके इंटर कॉलेज सिंभावली में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा में तहसील के साथ ही जनपद स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत कर हौंसला बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए प्रबंधक संदीप सिंधू, विशिष्ट अतिथि चौधरी शीशपाल सिंह, प्रिंसिपल राजीव गोहित, प्रिंसिपल विकास कुमार, अमृत सिंह, तृप्ता पासी ने होनहार स्टूडेंट्स के साथ ही उनके परिजनों को पटका पहनाते हुए मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जनपद में चौथा स्थान हासिल करने वाली असमा और नवें स्थान पर रही हिमांशी ...