मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता यूपी बोर्ड परीक्षा में सभी केंद्रों को स्ट्रांग रूम व परीक्षा अवधि की पूरी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कम से कम छह माह तक सुरक्षित रखनी होगी। नोडल अधिकारी प्रशांत चौधरी ने बताया कि इस बारे में सभी को निर्देश दिए जा चुके हैं। बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने के बावजूद छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होगी। इस मामले में भी निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं कोई परीक्षार्थी सार्वजनिक परीक्षा में किसी पेपर का उत्तर देने में अनुचित साधनों का उपयोग करता या लिप्त पाया जाता है तो ऐसी परीक्षा के संबंधित प्रश्नपत्र की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी का परीक्षा परिणाम परीक्षा प्राधिकारी पूर्व निर्धारित नियमों के तहत घोषित किया जाएगा।

हिंदी हि...