चंदौली, फरवरी 18 -- चंदौली, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की 24 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में चंदौली स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज सभागार में बैठक हुई। इसमें सकुशल नकलविहीन, शुचिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान 6 जोन और 15 सेक्टर में जिले को बांटकर वायस रिकार्डर के साथ सीवीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया। वहीं जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के साथ केंद्र व्यवस्थापकों और अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। कहा कि साथ ही परीक्षा में विघ्न डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्ट...