मथुरा, फरवरी 25 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही 5486 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल के 2788 व इंटर मीडिएट हिन्दी एवं सामान्य हिन्दी 2698 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा में चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 120 केन्द्र बनाए हैं। परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। दोनों पालियों में कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया। जिला कंट्रोल रूम के प्रभारी एवं राजकीय इंटर कालेज सोनई के प्रधानाचार्य छीतर सिंह शास्त्री ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल में पंजीकृत 34962 परीक्षार्थियों में से 32174 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। 2788 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए। इंटर सैन्य विज्ञान में 4 छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। इसमें कुल 27...