सहारनपुर, मार्च 13 -- सहारनपुर यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल और गड़बड़ियों को रोकने के लिए इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सख्त निगरानी का इंतजाम किया है। जनपद में 90 परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम की तीसरी आंख की तरह निगरानी रखी जा रही है। हालांकि कोई भी संदिग्ध नहीं पकड़ा गया है। प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, छात्रों से लेकर पर्यवेक्षकों तक की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम में बड़ी संख्या में कैमरे और मॉनिटर लगाए गए हैं, जिनकी मदद से परीक्षा केंद्रों पर हर एक गतिविधि की रिकॉर्डिंग की जा रही है। प्रशासन द्वारा इस बार कंट्रोल रूम में संसाधनों को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि किसी भी असामान्य स्थिति से निपटा जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस बार विशेष निगरानी की जा रही है ता...