एटा, जनवरी 20 -- यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन और अंक प्राप्त करने के दबाव को लेकर परीक्षार्थी तनाव में है। तनावग्रस्त विद्यार्थियों में डिहाईड्रेशन, सिरदर्द, चक्कर, उल्टियां जैसी समस्यायें हो रही है। मेडिकल कालेज की मानसिक रोग ओपीडी में इस तरह की परेशानी से जूझ रहे प्रतिदिन चार से पांच विद्यार्थी उपचार लेने पहुंच रहे हैं। मानसिक ओपीडी में मौजूद चिकित्सक डा.सेंशन वार्ष्णेय, डा. वसुंधरा ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर अंक लाने के अभिभावकों के दबाव से तनावग्रस्त है, जिसकी वजह से वह पूरी एकाग्रता से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। तैयारी के लिए वह रात-रातभर जाग रहे है। रात में पढ़ाई के दौरान रूमहीटर का सहारा ले रहे हैं। जरूरत के मुताबिक पानी भी नहीं पी रहे हैं। उसकी वजह से उनको ड्रिहाईड्रेशन, उल्टी की शिकायत हो रही है। ज...